एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति घुटनों के बल ज़मीन पर बैठा हुआ है, वहीं दूसरा व्यक्ति उसे लात मार रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो चीन का है जहां सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पढ़ने और धार्मिक आचरण की इज़ाजत नहीं है. अक्सर गलत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले अकाउंट @ajaychauhan41 ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज़ अदा करते उइगुर मुस्लिम की क्रूरतापूर्वक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा पिटाई की गई.” (आर्काइव लिंक)
चीन में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़, और धार्मिक आचरण की अनुमति नहीं है।
चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज़ अदा करते उइगुर मुस्लिम की क्रूरतापूर्वक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा पिटाई की गई। pic.twitter.com/ipz52GSZt2
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) June 27, 2023
अभिषेक कुशवाहा ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
पैरोडी अकाउंट @Nationalist8405 ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार कई अन्य यूज़र्स ने भी वायरल वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को हमने गूगल और यांडेक्स सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Daily News Thaliland का एक आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 2020 की है जब थाईलैंड में लोन देने वाली एक कंपनी में एक कर्मचारी पर ग्राहकों के पैसे हेरफेर का आरोप लगाया गया और उसके साथ कंपनी के सीनियर कर्मचारी ने मारपीट की.
हमें थाईलैंड के न्यूजपेपर Khaosod की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली. इसमें भी घटना थाईलैंड के एक लोन देने वाली कंपनी का बताया गया है. थाईलैंड पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
कुल मिलाकर, थाईलैंड के एक लोन देने वाली कंपनी के कर्मचारी की पिटाई का वीडियो चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज़ अदा करने पर उइगर मुस्लिम को दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा क्रूरतापूर्वक पीटे जाने के झूठे दावे के साथ शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.