व्हाट्सऐप पर लगभग आधा दर्जन ग्राफ़िक तस्वीरें एक ऑडियो मैसेज के साथ शेयर की जा रही हैं. ये तस्वीरें मर्डर विक्टिम्स की हैं. मैसेज एक चेतावनी के रूप में आता है और इसमें ज़िक्र किया गया है कि महिलाओं और बच्चों सहित 15-20 लोगों का एक ग्रुप हथियारों के साथ आया है और ये लोग परिवारों पर हमला कर रहे हैं.
ऑडियो मैसेज में कहा गया है, ”… लोगों के आने की ख़बर स्वीकार कर ली है. इसलिए, इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजें. कृपया सुरक्षित रहें. 15-20 लोगों का गिरोह बाहर घूम रहा है. उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी हैं. उनके पास हथियार भी हैं. वो आधी रात को आते हैं जब बच्चों की चीखें सुनाई देती हैं. कृपया अपने दरवाजे न खोलें और जितना हो सके इसे ग्रुप्स तक शेयर करें. ये मैसेज 2-3 दिन में वायरल हो जाना चाहिए. आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है. सावधान. (फिर एक और ऑडियो क्लिप ओवरलैप हो रही है)…पकड़ा जाना चाहिए. अगर कोई इस मैसेज को फ़ॉरवर्ड नहीं करता तो वो अपनी मां का बेटा नहीं है. इसे आपके फ़ोन पर मौजूद हर ग्रुप में फॉरवर्ड करें, दो, तीन, चार या 25.. ताकि ******* (अपशब्द) को पकड़ा जा सके.”
ऑल्ट न्यूज़ को इस मैसेज के वेरिफ़िकेशन के लिए व्हाट्सऐप पर कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
ऑडियो मैसेज:
ये ऑडियो मैसेज पिछले कुछ समय से वायरल है. मैसेज का पहला हिस्सा जनवरी 2021 की शुरुआत में शेयर किया जा रहा था. उस वक्त ये झूठा दावा किया गया था कि गोरखपुर सिटी SP ने एहतियाती कदम के रूप में ये बातें कही थी. ऑल्ट न्यूज़ ने इस दावे को खारिज किया था. इसलिए, हम ये कंफ़र्म कर सकते हैं कि ये ‘चेतावनी’ वाला मैसेज कम से कम ढाई साल पुराना है.
वायरल तस्वीरें:
ऑल्ट न्यूज़ ने फ़ॉरवर्ड की जा रही तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें 24 जून की न्यूज़ VMH की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इसकी हेडलाइन है: “मैनपुरी के किशनी में 6 लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या.” मैनपुरी उत्तर प्रदेश का एक शहर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे और कथित हत्यारा परिवार का सबसे बड़ा बेटा था जिसने अपने परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने और 2 को घायल करने के बाद खुद को गोली मार ली.
इसे ध्यान में रखते हुए हमने की-वर्ड्स सर्च किया और हमें घटना से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को 24 जून को गोकुलपुर अरसारा गांव की घटना की जानकारी मिली जहां शिव वीर यादव नाम के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने परिवार के पांच सदस्यों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी. पीड़ितों में उसके भाई भुल्लन यादव (25 साल) और सोनू यादव (21 साल), सोनू की पत्नी सोनी (20 साल), बहनोई सौरभ (23 साल) और दोस्त दीपक (20 साल) शामिल हैं. उसने अपनी चाची और पत्नी पर भी हमला किया था. इन दोनों का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है, और इनकी हालत नाजुक है.
ABP गंगा की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना से ठीक एक दिन पहले आरोपी के छोटे भाई की शादी हुई थी इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ गांव वापस आया था और घर पर बहुत सारे रिश्तेदार मौजूद थे.
हमें 24 जून का मैनपुरी पुलिस का एक ट्वीट भी मिला जिसमें SP विनोद कुमार ने इस घटना की डिटेल शेयर की है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है. आरोपी नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था और 20 दिन पहले ही वापस अपने घर मैनपुरी आया था. SP कुमार ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
थाना किशनी अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर अरसारा में परिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदार सहित 05 लोगों की हत्या कर आरोपी द्वारा स्वयं को गोली मार आत्महत्या करने तथा घटनास्थल निरीक्षण के संबंध में #SPMainpuri विनोद कुमार द्वारा दिए गए आधिकारिक वक्तव्य। @Uppolice pic.twitter.com/v2ctfJhEVx
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) June 24, 2023
ऑल्ट न्यूज़ ने घटना की पुष्टि करने के लिए मैनपुरी पुलिस से संपर्क किया और SP विनोद कुमार के PRO ने हमें बताया कि वायरल ऑडियो मैसेज के माध्यम से शेयर की जा रही जानकारी फर्ज़ी थी.
इसलिए, ये दावा बिल्कुल ग़लत है कि मैनपुरी के हत्या पीड़ितों की तस्वीरें एक हथियार रखने वाले गिरोह द्वारा किये गए हमले की हैं. ये तस्वीरें हाल के एक मामले से संबंधित हैं जहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. और वायरल ऑडियो क्लिप करीब ढाई साल पुराना है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.